Front Desk Architects and Planners Forum
Unique land parcel identification number ULPIN - Printable Version

+- Front Desk Architects and Planners Forum (https://frontdesk.co.in/forum)
+-- Forum: Architecture and Planning (https://frontdesk.co.in/forum/forumdisplay.php?fid=1)
+--- Forum: Town Planning and Urban Design (https://frontdesk.co.in/forum/forumdisplay.php?fid=135)
+--- Thread: Unique land parcel identification number ULPIN (/showthread.php?tid=3210)



Unique land parcel identification number ULPIN - Manish Jain - 11-19-2021

All the land plots across the country will have the Unique Land Parcel Identification Number (UPLIN) by March, 2022. 

जमीन का आधार नंबर
आने वाले दिनों में आपके जमीन की 14 डिजिट का एक ULPIN नंबर यानी यूनिक नंबर जारी होगा. आप सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे जमीन का आधार नंबर भी कह सकते हैं. इस नंबर के माध्यम से देश में कहीं भी जमीन खरीदने और बेचने में दिक्कत नहीं होगी और उसके लिए एक ही नंबर होगा. यदि उस जमीन का आगे चलकर बंटवारा भी होता है तो उस जमीन का आधार नंबर अलग-अलग हो जाएगा.

Digital India Land Records Modernization Programme  (DILRMP-MIS 2.0)
https://dilrmp.gov.in/

डिजिटल भारत भूखंड ब्योरा आधुनिकीकरण कार्यक्रम  की शुरुआत 2008 से ही हुई थी। 
⮞ देश के कुल 6.56 लाख में से 6.08 लाख गांवों के जमीन रिकॉर्ड को डिजिटल बनाकर वेब पोर्टल पर डाल दिया गया है।
⮞ इस तरह, जमीन दस्तावेज को डिजिटल फॉर्मेट में लाने का काम 94% पूरा हो चुका है। 
⮞ देश के सभी 5,220 रजिस्ट्री ऑफिसों में से 4,883 को ऑनलाइन किया जा चुका है।
⮞ 19 राज्यों में पायलट प्रॉजेक्ट चल रहा है।
⮞ 13 राज्यों में सात लाख भूखंडों के लिए यूएलआईपीएन जारी हो चुके हैं।

Bhu-Naksha 
Rajasthan Bhunaksha https://bhunaksha.raj.nic.in/ link 

Bhu-Naksha is a Cadastral Mapping Software developed by NIC using Open Source Applications and libraries to facilitate management of Digitized Cadastral Maps.

Features of Bhu-Naksha: