hindi transalation of urdu revenue terms
#1

जमीन जायदाद और कानुन से सम्बंधित शब्द
--------------------------------------------
1 आबादी देह - गॉंव का बसा हुआ क्षेत्र ।
2 मौजा - ग्राम
3 हदबस्त- त्हसील में गॉंव का सिलसिलावार नम्बर ।
4 मौजा बेचिराग - बिना आबादी का गॉंव ।
5 मिसल हकीयत - बन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
6 जमाबन्दी - भूमि की मलकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक ।
7 इन्तकाल - मलकियत की तबदीली का आदेश ।
8 खसरा गिरदावरी - खातेवार मलकियत,बोने व लगान का रजिस्टर ।
9 लाल किताब - गॉंव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक ।
10 खतौनी पैमाईश - बन्दोबस्त/चकबन्दी में पैमाईश के बाद मलकियत की जोत का विवरण ।
11 शजरा नसब - भूमिदारों की वंशावली ।
12 पैमाईश - भूमि का नापना ।
13 गज - भूमि नापने का पैमाना ।
14 अडडा - जरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
15 जरीब - भूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
16 गठठा - 57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग ।
17 क्रम - 66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
18 क््रास- लम्ब डालने के लिए लकडी का यन्त्र ।
19 झण्डी- लाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस ।
20 फरेरा - दूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा ।
21 सूए - पैमाईश के लिए एक फुट सरिया ।
22 पैमाना पीतल - म्सावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
23 म्ुसावी - मोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
24 शजरा- खेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा 
28 फिल्ड बुक - खेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
29 बीघा - 4040 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत ।
30 मुरब्बा- 25 किलों की समूह यानि 200 कनाल
31 मुस्ततील - 25 एकड का समूह यानि 200 कनाल
32 इस्तखराज - नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना
33 रकबा - खेत का क्षेत्रफल
34 किस्म जमीन- भूमि की किस्म
35 जमीन सफावार- खेतों का पृष्ठवार जोड
36 थ्मजान खातावार - जेतवार जोड
37 मिजान कुलदेह- गॉंव के कुल क्षेत्रफल का जोड
38 जोड किस्मवार- गॉंव की भूमि का किस्मवार जोड
39 गोशा - खेत का हिस्सा
40 त्तीमा - खेत का बांटा गया भाग
41 व्तर - कर्ण
42 बिसवांसी- 57.157 ईंच कर्म का वर्ग
43 बिसवा - 20 बिसवांसी
44 बिघा - 20 बिसवा
45 म्रला - 9 सरसाही बारबर 30-1/4 वर्ग गज त्र1/20
46 क्नाल - 20 मरले 605त्र वर्ग गज त्र1/8 एकड
47 एकड -एक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे- 16 बिसवेत्र(4840 वर्ग गज)
49 शर्क - पूर्व
50 गर्व - प्श्चिम
51 जनूब - दक्षिण
52 शुमाल - उत्तर
53 खेवट - मलकियत का विवरण
54 खतौनी - कशतकार का विवरण
55 पत्ती तरफ ठोला - गॉंव में मालकों का समूह
56 गिरदावर(कानूनगो)- पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
57 दफतर कानूनगो - तहसील कार्यालय का कानूनगो
58 नायब दफतर कानूनगो - सहायक दफतर कानूनगो
59 नायब तटवारी - रिकार्ड रूम तहसील के देखभाल करने वाला पटवारी ।
60 सदर कानूनगो- जिला कार्यालय का कानूनगो ।
61 वासल वाकी नवीस राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
62 मालिक - भूमि का भू-स्वामी
63 कास्तकार- भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
64 मालक कब्जा- मालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
65 मालक कामिल - मालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
66 शामलात- सांझाी भूमि
71 मुजारा - भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।
72 मौरूसी- बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा
73 गैर मौरूसी - बेदखल होने योग्य कास्तकार
74 छोहलीदार - जिसको भूमि दान दी जावे ।
75 व्सायल आबपासी -सिंचाई के साधन ।
76 नहरी - नहर के पानी से सिंचित भूमि ।
77 चाही नहरी - नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि
78 चाही - क्ुएं द्वारा सिंचित भूमि
79 चाही मुस्तार- खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
80 बरानी - वर्षा पर निर्भर भूमि ।
81 आबी - नहर व कुएंे के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।
82 बंजर जदीद - चार फसलों तक खाली भूमि ।
83 बंजर कदीम - आठ फसलों तक खाली पडी भूमि 
84 गैर मुमकिन - कास्त के अयोग्य भूमि ।
85 नौतौड कास्त -अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।
86 क्लर - शोरा या खार युक्त भूमि ।
87 चकौता - नकद लगान ।
88 सालाना - वार्षिक
89 लगाने बिलमुक्ता साल तमाम- क्ुल वार्षिक तयशुद्वा लगान ।
90 बटाई - पैदावार का भाग ।
91 तिहाई - पैदावार का 1/3 भाग ।
92 निसफी - पैदावार का 1/2 भाग ।
93 पंज दुवंजी - पैदावार का 2/5 भाग ।
94 चहाराम - पैदावार का 1/4 भाग ।
95 तीन चहाराम - पैदावार का 3/4 भाग ।
96 बहिस्सा बराबर - समभाग ।
97 मुन्द्रजा - पूर्वलिखित (उपरोक्त)
98 मजकूर -चालू
99 राहिन - गिरवी देने वाला ।
100 मुर्तहिन - गिरवी लेने वाला ।
101 बाया - भूमि बेचने वाला ।
102 मुस्तरी - भूमि खरीदने वाला ।
103 वाहिब - उपहार देने वाला ।
104 मौहबईला - उपहार लेने वाला ।
105 देहिन्दा - देने वाला ।
106 गेरिन्दा - लेने वाला ।
107 लगान - मुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस
108 पैमाना हकीयत -शामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।
109 सरवर्क - आरम्भिक पृष्ठ ।
111 मकव्वा(शजरा नसब) - शजरा नसब वंशावली रखने का लिफाफा ।
114 मुफसल जमाबन्दी- विस्तारपूर्वक जमाबन्दी ।
117 नक्शा हकूक चाहात - क्ूएं द्वारा पानी लेने के अधिकार ।
118 वाजिबुलअर्ज - ग्रामवासियों के ग्राम सम्बन्धी रस्में रीति रिवाज ।
119 विरासत - उत्तराधिकार ।
120 लावल्द(बिलाजन)- निसंतान व बिला विधवा ।
121 मुतवफी - मृतक
122 हिब्बा - उपहार ।
123 बैयहकशुफा - भूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।
124 श्रहन बाकब्जा - कब्जे सहित गिरवी ।
125 आड रहन - बिला कब्जा गिरवी ।
126 बैयवहिफज रहन- रहन होते हुए भूमि अन्य को बेचना ।
127 रहन दर रहन - मुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना
129 फकुल रहन- गिरवी रखी भूमि को छुडा लेना ।
130 बैयहक मुर्तहिनी - मुर्तहिनी द्वारा अपने अधिकार उतनी ही राशि में बेचना ।
131 इन्तकाल फकुलरहन(तरतीबी)- रिकार्ड के इन्द्राज को ठीक करने के लिए इन्तकाल दर्ज करना
132 फक सैकिण्ड रहन - सैकिण्ड रहन छुडवाना ।
133 तबादला - भूमि के बदले भूमि लेना ।
134 बैय - जमीन बेच देना
135 तकसीम खानगी - भूमि का घरेलू बंटवारा ।
136 तकसीम बहुकम अदालत- भूमि की अदालत द्वारा बंटवारा या तकसीम
137 तबदील मलकियत - न्यायालय के आदेशानुसार मलकियत की तबदीली ।
138 पडत सरकार - राजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।
139 पडत पटवार - रिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति ।
140 मुसन्ना - असल रिकार्ड के स्थान पर बनाया जाने वाला रिकार्ड ।
141 फर्द - नकल
142 फर्द बदर - राजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।
143 मिन - भाग
144 गिरदावरी- खेतों का फसलवार निरीक्षण ।
145 जिंसवार- फसलवार जिंसों का जोड
146 बन्दोबस्ती झाड पैदावार - बन्दोबस्त के दौरान निर्धारित की गई औसत पैदावार(जमीन की किस्तवार)
147 फसल खरीफ - सावनी की फसल
148 खराबा - प््रााकृिितक आपदा से खराब हुई फसल ।
149 फसल रबी - आसाढी की फसल ।
150 पुख्ता - औसत झाड पैदावार के अनुसार पक्की फसल
151 साबिक - भूतपूर्व, पूर्व,पुराना ।
152 हाल - वर्तमान, मौजूदा ।
153 बदस्तूर - जैसे का तैसा(पूर्ववत)
154 तकावी - फसल ऋण ।
155 कुर्की - अटैचमैन्ट
156 दसतक - राईट आफ डिमाण्ड
157 नीलाम - खुली बोली द्वारा बेचना ।
158 बिला हिस्सा - जिसमें भाग न हो ।
159 मिन जानिब- की ओर से ।
160 बनाम - के नाम ।
161 जलसाआम - जनसभा ।
162 बशनाखत - की पहचान पर ।
163 पिसर या वल्द - पुत्र
164 दुखतर - सुपुत्री
165 वालिद - पिता
166 वालदा -माता
167 बेवा - विधवा
168 वल्दीयत -पिता का नाम
169 हमशीरा - बहन
171 पिसल मुतबन्ना - गोद लिया हुआ पुत्र
172 हद-सीमा.
173 हदूद - सीमायें
174 सेहहदा - तीन गॉंवों की एक स्थान पर मिलने वाली सीमाओं पर पत्थर
175 बखाना कास्त- कास्त के खाने में दर्ज ।
176 सकूनत - निवास स्थान
177 महकूकी - काटकर दोबारा लिखना
पू र्ण  विवरण के लीए सलग्न लिंकपर क्लिक करें


Attached Files
.pdf urdu words.pdf Size: 101.13 KB  Downloads: 2
Reply


Forum Jump:


Users browsing this thread: 2 Guest(s)