श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर समापन के अवसर पर बिड़ला सभागार में रत्नाकर एवार्ड 2024 के लिए श्री मनीष जैन लुहाडिया (श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर सिविल लाइंस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं |
Ar. Manish Jain Luhadia (Shri Mahavir Digambar Jain Temple Civil Lines) has come first for Ratnakar Award 2024 in Birla Auditorium on the occasion of the closing of Shraman Sanskriti Sanskar summer pathshala education camp run by Shri Digambar Jain Shraman Sanskriti Sansthan, Sanganer.
श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित उपकार महोत्सव के रूप में ग्रीष्मकालीन श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की त्याग तपस्या को समर्पित करते हुए, शहर के दिगम्बर जैन समुदाय के बच्चों को श्रमण संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा देना था।
इस शिविर में 15 मई से 30 मई तक शहर के 46 दिगम्बर जैन मंदिरों में 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में भाग लेने वाले बच्चों ने विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया और शिविर के अंत में प्रतियोगिता में भाग लिया। हर विषय में प्रथम आने वाले प्रशिक्षणार्थियों की पुनः परीक्षा 30 मई को कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता के परिणाम 1 जून को बिड़ला ऑडिटोरियम में घोषित किए गए, जिसमें श्री मनीष जैन लुहाडिया (श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर सिविल लाइंस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें रत्नाकर एवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह आयोजन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद और मुनि 108 सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस महोत्सव ने न केवल बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा प्रदान की बल्कि उन्हें अपने समाज और धर्म के प्रति जागरूक और समर्पित होने के लिए प्रेरित भी किया। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई!
The summer Shraman Sanskriti Sanskar Shivir (Teaching Camp), organized as a part of the Upkar Mahotsav under the auspices of Shri Digambar Jain Shraman Sanskriti Sansthan Sanganer, Jaipur, was successfully completed. The objective of this Shivir (camp) was to dedicate it to the penance and sacrifice of Acharya Shri 108 Vidyasagar Ji Maharaj, while providing education on Shraman culture and values to the children of the Digambar Jain community in the city.
This camp conducted 15-day training sessions from May 15 to May 30 at 46 Digambar Jain temples in the city. The participating children received training in various subjects and competed at the end of the camp. A re-examination for the top performers in each subject was held on May 30 at Kanya Mahavidyalaya.
The results of this competition were announced on 1st June 2024 at Birla Auditorium, where Shri Manish Jain Luhadia (Shri Mahavir Digambar Jain Temple, Civil Lines) secured the first position. He was honored with the Ratnakar Award 2024 for this achievement. The event was successfully completed with the blessings of Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj and the inspiration of Muni 108 Sudhasagar Ji Maharaj.
This festival not only provided religious and cultural education to the children but also inspired them to be aware of and dedicated to their community and religion. Congratulations to all participants and winners!